भटक रही युवती को भेजा गया नारी निकेतन

घाटोटांड़ : स्थानीय पटेल चौक बस स्टैंड में देर शाम भटक रही एक युवती को सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस थाने लेकर आयी . पूछताछ में युवती ने अपना नाम शबीना (उम्र 22) बताया. उसने खुद को अनाथ बताया. पुलिस को बताया कि उसकी मां बचपन में ही मर गयी थी. मां के मरने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2020 12:59 AM

घाटोटांड़ : स्थानीय पटेल चौक बस स्टैंड में देर शाम भटक रही एक युवती को सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस थाने लेकर आयी . पूछताछ में युवती ने अपना नाम शबीना (उम्र 22) बताया. उसने खुद को अनाथ बताया. पुलिस को बताया कि उसकी मां बचपन में ही मर गयी थी. मां के मरने के बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली.

इसके बाद वह अनाथालय पहुंच गयी. हरियाणा के एसएच चिल्ड्रेन होम में उसकी परवरिश हुई. जीसस विद्यालय के फादर के सहयोग से उसने आइ कॉम तक पढ़ाई की. हजारीबाग चर्च के एक प्रोग्राम में उसकी मुलाकात घाटोटांड़ की अंजली कुमारी से हुई. पिछले दिन घाटो आकर अंजली के घर में कुछ दिनों तक रही थी.

वापस लौटने के बाद उसे चिल्ड्रेन होम से यह कह कर निकाल दिया गया कि अब वह बालिग हो गयी है. आश्रय की तलाश में वह घाटो अपनी दोस्त के यहां रहने आयी थी, लेकिन उसके घरवालों ने भी रखने से मना कर दिया. इसके कारण वह भटक रही है. स्थानीय पुलिस ने महिला पुलिस की निगरानी में शबीना को 20 फरवरी को नारी निकेतन, रांची भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version