वाहनों की टक्कर में सात घायल
सेंट्रो कार व टैंकर में जीवन रेखा अस्पताल के समीप हुई टक्कर फोटो फाइल संख्या 10 कुजू ए : दुर्घटनाग्रस्त वाहन कुजू. कुजू ओपी क्षेत्र के सांडी जीवन रेखा अस्पताल के समीप रविवार को दो वाहनों की टक्कर में एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गये. इसमें पीरी बस्ती बरकाकाना के पांच व […]
सेंट्रो कार व टैंकर में जीवन रेखा अस्पताल के समीप हुई टक्कर फोटो फाइल संख्या 10 कुजू ए : दुर्घटनाग्रस्त वाहन कुजू. कुजू ओपी क्षेत्र के सांडी जीवन रेखा अस्पताल के समीप रविवार को दो वाहनों की टक्कर में एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गये. इसमें पीरी बस्ती बरकाकाना के पांच व पत्थलगडा हजारीबाग के दो लोग शामिल हैं. घायलों का इलाज जीवन रेखा अस्पताल में किया गया. कुजू पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को ओपी ले गयी है. जानक ारी के अनुसार, पत्थलगडा निवासी सुशीला देवी अपनी पुत्री संजू कुमारी (15) के साथ अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए पीरी बस्ती, बरकाकाना आयी थी. राखी बांधने के बाद सुशीला देवी अपने भाई लखन दांगी, सुजीत कुमार, शिवानी कुमारी, अभय कुमार व संजू कुमारी को लेकर पत्थलगडा (हजारीबाग) वापस लौट रही थी. इसी दौरान सांडी के पास सेंट्रो कार (जेएच01पी/0565) व टैंकर (बीआर03के/398) के बीच टक्कर हो गयी. इसमें सात लोग घायल हो गये.