अखिल झारखंड श्रमिक संघ ने की शोक सभा
पतरातू. पीटीपीएस फुटबॉल मैदान में रविवार को अखिल झारखंड श्रमिक संघ के तत्वावधान में सभा हुई. इस अवसर पर ठेका मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. बड़कागांव विधान सभा प्रभारी रोशन लाल चौधरी के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. बैगन टिपलर में कार्यरत मजदूर महावीर महतो के निधन पर भी शोक […]
पतरातू. पीटीपीएस फुटबॉल मैदान में रविवार को अखिल झारखंड श्रमिक संघ के तत्वावधान में सभा हुई. इस अवसर पर ठेका मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. बड़कागांव विधान सभा प्रभारी रोशन लाल चौधरी के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. बैगन टिपलर में कार्यरत मजदूर महावीर महतो के निधन पर भी शोक जताया गया. अध्यक्षता हबीब अंसारी ने की. संचालन विगन महली ने किया. मौके पर राजकुमार महतो, अरुण कुमार जायसवाल, गंगाधर महतो, सुरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, सोहन सिंह, हैदर अंसारी, किशोर भुइयां, मणिका मंडल, अशोक रजक, प्रभु महतो, सुरेश महतो, पंकज राय, पिंटू साव, लक्ष्मण प्रसाद, निरंजन सिंह, जगदीश महतो, चरका महतो, बालेश्वर महतो, एस सिंह, जयनाथ मुंडा आदि उपस्थित थे.