बारिश से नेत्रहीन का घर गिरा, बेघर
इंदिरा आवास देने की मांग की है. फोटो फाइल : 10 चितरपुर के गिरा घर दिखाते परिजनमगनपुर. गोला प्रखंड के सोसोकला कर्बला चौक निवासी नेत्रहीन गुलेश्वर राय का घर गिर गया. इसके कारण उनके परिजन बेघर हो गये हैं. इस बाबत श्री राय ने बताया कि यह घर पूर्वजों का आशियाना था. रविवार को बारिश […]
इंदिरा आवास देने की मांग की है. फोटो फाइल : 10 चितरपुर के गिरा घर दिखाते परिजनमगनपुर. गोला प्रखंड के सोसोकला कर्बला चौक निवासी नेत्रहीन गुलेश्वर राय का घर गिर गया. इसके कारण उनके परिजन बेघर हो गये हैं. इस बाबत श्री राय ने बताया कि यह घर पूर्वजों का आशियाना था. रविवार को बारिश के कारण घर उजड़ गया. उन्होंने कहा कि मेरे पत्नी के अलावा दो छोटे-छोटे पुत्र हैं. पत्नी द्वारा पूरे परिवार का भरण-पोषण किया जाता है. आज भी हमलोगों सरकारी सुविधाओं से वंचित हंै. हमारे पास बीपीएल नंबर है. इसके बावजूद हमलोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने सरकार से इंदिरा आवास देने की मांग की है.