खेल से शारीरिक व मानसिक विकास : रवींद्र
एसटी क्लब की टीम विजयी रही फोटो फाइल संख्या 12 कुजू बी : खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते मुख्य अतिथि व अन्य मांडू.मांडू चटी स्थित सुभाष स्टेडियम में मांडू स्पोर्टिंग क्लब ने खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया. उदघाटन मैच एसटी क्लब खैराजरा बनाम अग्नि क्लब, फुसरी के बीच खेला गया. इसमें एसटी क्लब […]
एसटी क्लब की टीम विजयी रही फोटो फाइल संख्या 12 कुजू बी : खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते मुख्य अतिथि व अन्य मांडू.मांडू चटी स्थित सुभाष स्टेडियम में मांडू स्पोर्टिंग क्लब ने खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया. उदघाटन मैच एसटी क्लब खैराजरा बनाम अग्नि क्लब, फुसरी के बीच खेला गया. इसमें एसटी क्लब खैराजरा की टीम विजयी रही. इससे पूर्व मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रवींद्र कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेलने से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. मौके पर अकबर खान, प्रभात कुमार, रमीज, वसीम, विक्रम, शाहरुख, भोलू, रॉकी, सोनू, विक्की, राजा, बबलू, दानिश आदि उपस्थित थे.