कुजू गैस सर्विस में छह दिन से सिलिंडर नहीं, परेशान
फोटो फाइल संख्या 12 कुजू ई: गैस कुजू.कुजू गैस सर्विस (भारत गैस) में गैस सिलिंडर की सप्लाई नहीं हो रही है. इसके कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी है. उपभोक्ता गत छह दिन से गैस सिलिंडर के लिए केबी गेट स्थित कुजू गैस सर्विस पहुंचते हंै, लेकिन कहा जाता है कि अभी सिलिंडर उपलब्ध नहीं है. […]
फोटो फाइल संख्या 12 कुजू ई: गैस कुजू.कुजू गैस सर्विस (भारत गैस) में गैस सिलिंडर की सप्लाई नहीं हो रही है. इसके कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी है. उपभोक्ता गत छह दिन से गैस सिलिंडर के लिए केबी गेट स्थित कुजू गैस सर्विस पहुंचते हंै, लेकिन कहा जाता है कि अभी सिलिंडर उपलब्ध नहीं है. पतरातू में एक, रामगढ़ में तीन तथा मांडू में एक गैस एजेंसी है. उपभोक्ताओं को वहां आसानी से गैस उपलब्ध हो जाती है. कु जू गैस सर्विस के पास 11 हजार 500 उपभोक्ता हंै. इसमें तीन हजार ही गैस उठाव होता है. फिर भी सप्लाई सुचारू रूप से नहीं होता है. एजेंसी के प्रबंधक एमए कलाम का कहना है कि बल्क की समस्या है. इसके कारण समयानुसार गैस की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है.