स्कूली बच्चों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण

फोटो 12गिद्दी2-छात्रवृत्ति का वितरण करती मुखिया गिद्दी(हजारीबाग).नवप्राथमिक विद्यालय, हेसालौंग माइंस में मंगलवार को स्कूली बच्चों के बीच मुखिया पूनम देवी ने छात्रवृत्ति का वितरण किया. मुखिया पूनम देवी ने स्कूली बच्चों से पैसे का उपयोग पढ़ाई में करने की बात कही. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका इंदू रानी ने बताया कि 67 बच्चों के बीच 14 हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 8:00 PM

फोटो 12गिद्दी2-छात्रवृत्ति का वितरण करती मुखिया गिद्दी(हजारीबाग).नवप्राथमिक विद्यालय, हेसालौंग माइंस में मंगलवार को स्कूली बच्चों के बीच मुखिया पूनम देवी ने छात्रवृत्ति का वितरण किया. मुखिया पूनम देवी ने स्कूली बच्चों से पैसे का उपयोग पढ़ाई में करने की बात कही. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका इंदू रानी ने बताया कि 67 बच्चों के बीच 14 हजार 580 रुपये छात्रवृत्ति के रूप में दिये जा रहे हंै. मौके पर वार्ड सदस्य मतरोना कुजूर, शिक्षक रामबल्लव यादव, कौलेश्वर राम, मंगरा मुंडा, रमेश मिस्त्री, भोला बैठा, सुखदेव भुइयां, सुशील उरांव, भीम उरांव, राजू उरांव, बधनू उरांव, दशरथ, मंगल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version