आरा चेकपोस्ट में बैरियर नहीं होने से कोयला तस्करी बढ़ी
एक माह पहले टूट गया था चेक पोस्ट अब तक नहीं लगाया गया है फोटो फाइल संख्या 12 कुजू डी : बिना बैरियर का चेक पोस्ट कुजू.सीसीएल कु जू क्षेत्र के आरा कांटा स्थित सीसीएल का आरा चेक पोस्ट में पिछले एक माह से बैरियर नहीं लगा है. इसके कारण बेरोक टोक कोयला तस्कर अपने […]
एक माह पहले टूट गया था चेक पोस्ट अब तक नहीं लगाया गया है फोटो फाइल संख्या 12 कुजू डी : बिना बैरियर का चेक पोस्ट कुजू.सीसीएल कु जू क्षेत्र के आरा कांटा स्थित सीसीएल का आरा चेक पोस्ट में पिछले एक माह से बैरियर नहीं लगा है. इसके कारण बेरोक टोक कोयला तस्कर अपने वाहन ले जा रहे हैं. बताया जाता है कि करीब एक माह पहले अज्ञात वाहन ने चेकपोस्ट के बैरियर को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इसके बाद सीसीएल के सुरक्षा अधिकारियों ने बैरियर बनाने के लिए दे दिया. सुरक्षा गार्ड ने बताया कि बैरियर नहीं लगने के कारण कई बार कोयला लोड वाहनों को आवाज देते रहते हंै, लेकिन वे लोग वाहन नहीं रोकते हंै. बैरियर लगे होने से बैरियर गिरा कर कोयला लदे वाहनों की जांच की जाती है.