डांस के सफल प्रतिभागी पुरस्कृत
12बीएचयू-6-विजेताओं को पुरस्कृत करते अतिथि.उरीमारी.वि पिपुल ए ग्लोबल सोसाइटी संस्था ने डांस प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. उरीमारी के भारत भारती विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह में नैंसी, रुही, आर्ची, अलिशा, प्राची, सिमरन, रिया, खुशबू, काजल, श्वेता, प्रिया, कीमि, स्नेहा, विनोद, आशीष को संस्था के सचिव टीएन सिन्हा, जयनारायण बेदिया व स्कूल के […]
12बीएचयू-6-विजेताओं को पुरस्कृत करते अतिथि.उरीमारी.वि पिपुल ए ग्लोबल सोसाइटी संस्था ने डांस प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. उरीमारी के भारत भारती विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह में नैंसी, रुही, आर्ची, अलिशा, प्राची, सिमरन, रिया, खुशबू, काजल, श्वेता, प्रिया, कीमि, स्नेहा, विनोद, आशीष को संस्था के सचिव टीएन सिन्हा, जयनारायण बेदिया व स्कूल के सचिव गोपाल यादव ने पुरस्कार प्रदान किया. मौके पर अतिथियों ने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है. मौके पर प्राचार्या निवेदिता, मुकेश कुमार, कांति शर्मा, रुबी कुमारी, श्वेता झा, काजल, कल्याण राय, माहे आलम आदि उपस्थित थे.