मंत्री पर अल्पसंख्यकों की उपेक्षा का आरोप

मंत्री ने नकारा, कहा : मंत्री बनने के बाद बढ़ गयी है व्यस्तता.भदानीनगर.तामिर-ए-मिल्लत कमेटी की बैठक रुस्तम अली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लोगों ने विधायक सह मंत्री योगेंद्र साव के ऊपर अल्पसंख्यकों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. कहा कि चुनाव में अल्पसंख्यकों ने श्री साव को जीत दिलाने में अपना योगदान दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 10:00 PM

मंत्री ने नकारा, कहा : मंत्री बनने के बाद बढ़ गयी है व्यस्तता.भदानीनगर.तामिर-ए-मिल्लत कमेटी की बैठक रुस्तम अली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लोगों ने विधायक सह मंत्री योगेंद्र साव के ऊपर अल्पसंख्यकों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. कहा कि चुनाव में अल्पसंख्यकों ने श्री साव को जीत दिलाने में अपना योगदान दिया था. लेकिन चुनाव जीतने के बाद अल्पसंख्यकों की उम्मीद पर पानी फिर गया. बैठक में निर्णय हुआ कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख कर श्री साव को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की जायेगी. इधर, मंत्री योगेंद्र साव ने कहा है कि मंत्री बनने के बाद व्यस्तता काफी बढ़ गयी है. अल्पसंख्यकों की उपेक्षा कभी नहीं की है. भविष्य में भी नहीं करूंगा. बैठक में मो आजाद, मो सलाउद्दीन, शौकत, सिकंदर अली, आफताब आलम, मो जाकिर, जमाल, कलीम, रुस्तम, सलीम, साबिर, हलीम, हारुण, तनवीर, आशिक, अशरफ, शोएब आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version