र् समाजसेवी उम्मीदवार को टिकट देने की मांग
रामगढ़. भाजयुमो की बैठक मुर्रामकला में सुरेंद्र कुमार रविदास की अध्यक्षता व लालचंद महतो के संचालन में हुई. बैठक में बतौर में मुख्य अतिथि रणंजय कुमार कुंटू उपस्थित थे. बैठक में रामगढ़ विधान सभा से युवा कमर्ठ व समाज सेवा में लगे रहने वाले नेता को भाजपा उम्मीदवार बनाने की मांग की गयी. बैठक में […]
रामगढ़. भाजयुमो की बैठक मुर्रामकला में सुरेंद्र कुमार रविदास की अध्यक्षता व लालचंद महतो के संचालन में हुई. बैठक में बतौर में मुख्य अतिथि रणंजय कुमार कुंटू उपस्थित थे. बैठक में रामगढ़ विधान सभा से युवा कमर्ठ व समाज सेवा में लगे रहने वाले नेता को भाजपा उम्मीदवार बनाने की मांग की गयी. बैठक में भाजयुमो के पंचायत अध्यक्ष के रूप मे अनिल पटेल व उपाध्यक्ष योगेंद्र कुमार व हीरालाल ओहदार का चयन किया गया. बैठक में धनंजय कुमार पुटूस, रमेश कुमार महतो, रूपेश कुमार, लोकनाथ ओहदार, मनोज कुमार, नंदकिशोर ओहदार, प्रवीण कुमार, रवि करमाली, मनोज कुमार, आनंद कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित थे.