आरसीसी ने नि:शक्तों को दिया कैलिपर्स
फोटो फाइल 18आर-बैसाखी बांटते आरसीसी दामोदर वैली मरार के पदाधिकारी.रामगढ़. आरसीसी दामोदर वैली, मरार शाखा के तत्वावधान में सोमवार को गोला रोड स्थित होटल एनी के सभागार में नि:शक्तों के लिए समारोह का आयोजन किया गया. आरसीसी दामोदर वैली ने नि:शक्तों के बीच कैलिपर्स का वितरण किया. मुख्य अतिथि घाटो ओपी के अधिकारी तिलक बहादुर […]
फोटो फाइल 18आर-बैसाखी बांटते आरसीसी दामोदर वैली मरार के पदाधिकारी.रामगढ़. आरसीसी दामोदर वैली, मरार शाखा के तत्वावधान में सोमवार को गोला रोड स्थित होटल एनी के सभागार में नि:शक्तों के लिए समारोह का आयोजन किया गया. आरसीसी दामोदर वैली ने नि:शक्तों के बीच कैलिपर्स का वितरण किया. मुख्य अतिथि घाटो ओपी के अधिकारी तिलक बहादुर ने समारोेह का उदघाटन किया. मुख्य अतिथि तिलक बाहदुर ने आरसीसी मरार शाखा द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की. शाखा के अध्यक्ष भाई धन्य मसीह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर आलोक कपूर चंद, जीत सिंह, राजेश साह, राकेश साह, सुनील साह, प्रकाश बेक, पवन कुमार रजक, जुगनू खान, सरोज गिरी, जॉनसन मसीह, सुरेश ठाकुर, दिलीप कोटेचा, राजेश कु मार, वाजुल हक सिद्दीकी आदि उपस्थित थे.