ओके….विकास कार्य जारी रहेगा : मंत्री

15 योजनाओं का किया शिलान्यास फोटो फाइल संख्या 18 कुजू एफ: शिलापट का अनावरण करते मंत्री कुजू.अपने 32 माह के कार्यकाल में हमने पूरा समय क्षेत्र के विकास के प्रति लगाया. जनता का सहयोग रहा, तो विकास का कार्य आगे भी जारी रहेगा. उक्त बातें पेजजल स्वच्छता एवं मद्य निषेध मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2014 8:00 PM

15 योजनाओं का किया शिलान्यास फोटो फाइल संख्या 18 कुजू एफ: शिलापट का अनावरण करते मंत्री कुजू.अपने 32 माह के कार्यकाल में हमने पूरा समय क्षेत्र के विकास के प्रति लगाया. जनता का सहयोग रहा, तो विकास का कार्य आगे भी जारी रहेगा. उक्त बातें पेजजल स्वच्छता एवं मद्य निषेध मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने सोमवार को सांडी में कही. मंत्री श्री पटेल ने मिनी ग्राम पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि पेजजल स्वच्छता विभाग के मंत्री बनने के हमने एक वर्ष के भीतर 103 पेयजल आपूर्ति योजना क्षेत्र को दिया है. उन्होंने सांडी व बोंगाबार पंचायत में मिनी ग्राम पेयजल आपूर्ति योजना के तहत 14 योजना तथा एक आइएपी योजना का शिलान्यास किया. जिला परिषद सदस्य कविता देवी ने कहा कि मंत्री के नेतृत्व में क्षेत्र का विकास हुआ है. झामुमो जिला कोषाध्यक्ष भुनेश्वर महतो उर्फ भुन्नू ने कहा कि वर्तमान सरकार ने एक वर्ष के अंदर धरातल पर कार्य कर रिकॉर्ड कायम किया है. मुखिया रामसहाय बेदिया, पंसस मुंशी मांझी ने भी अपने विचार रखे. समारोह का संचालन महेश ठाकुर व समापन जग्गू महतो ने किया. मौके पर कार्यपालक अभियंता प्रभुदयाल मुंडा, जेई आनंद मूर्ति, पप्पू महतो, मेवालाल महतो, फुलेश्वर राजवंश, मुरली महतो, संजय सिन्हा, हरि कुमार, जाकिर हुसैन, सरयू महतो, प्रेम शंकर महतो, दीपक कुमार, प्रदीप बेदिया, बढ़न रजवार, गोवर्धन राजवंश, महेंद्र मांझी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version