4) लीड के साथ) दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल
फोटो फाइल : 20 चितरपुर जी शव को देखने के लिए उमड़ी भीड़ गोला. गोला-रजरप्पा मार्ग के बंदा पिपराजारा के समीप सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी. दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल भी हो गया. घटना मंगलवार देर रात की है. मृत युवक की पहचान मुरपा निवासी पप्पू कुमार (20 वर्ष) व घायल […]
फोटो फाइल : 20 चितरपुर जी शव को देखने के लिए उमड़ी भीड़ गोला. गोला-रजरप्पा मार्ग के बंदा पिपराजारा के समीप सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी. दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल भी हो गया. घटना मंगलवार देर रात की है. मृत युवक की पहचान मुरपा निवासी पप्पू कुमार (20 वर्ष) व घायल युवक संदीप कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, पप्पू कुमार व संदीप रांची से प्रिंटर मशीन खरीद कर रजरप्पा की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे थे. विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट आ गये. घटनास्थल पर ही पप्पू कुमार की मौत हो गयी. संदीप कुमार घायल हो गये. संदीप कुमार को गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया गया. उधर, ग्रामीणों ने शव को उठाने नहीं दिया. बुधवार सुबह बीडीओ किष्टो कुमार बेसरा घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजन सुदर्शन साव को दस हजार रुपया मुआवजा दिया गया. कई सुविधाएं देने के आश्वासन के बाद शव उठाने दिया गया. लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर सिंगल लाइट पर ही चल रहा था. इसके कारण दोनों ट्रैक्टर की चपेट में आ गये. पुलिस ट्रैक्टर को थाना ले गयी है.