विद्युत चोरी के खिलाफ दस पर प्राथमिकी
पतरातू. विद्युत चोरी अधिनियम के अंतर्गत दस लोगों पर पतरातू थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस अभियान को लेकर कार्यपालक अभियंता एबी सोरेन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया. कोतो पंचायत अंतर्गत लक्ष्मण सिंह, संजय महतो, मोहन महतो, बालेश्वर महतो, शनिचर महतो, चरण महतो व मसजिद कॉलोनी […]
पतरातू. विद्युत चोरी अधिनियम के अंतर्गत दस लोगों पर पतरातू थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस अभियान को लेकर कार्यपालक अभियंता एबी सोरेन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया. कोतो पंचायत अंतर्गत लक्ष्मण सिंह, संजय महतो, मोहन महतो, बालेश्वर महतो, शनिचर महतो, चरण महतो व मसजिद कॉलोनी के प्यारे हसन, मो वशीर, मो सइद खान, अनवर अली के खिलाफ केस दर्ज किया गया. छापामारी दल में एइ शैलेश कुमार कच्छप, जेइ शशि भूषण त्रिवेदी, प्रकाश सिंह, गोपाल महतो, आदि शामिल थे.