नेशनल सेंपल सर्वे की टीम ने दौरा किया

रोजगार से जुड़े कई सवाल पूछे पतरातू.नेशनल सेंपल सर्वे संस्थान की दो सदस्यों की टीम ने बुधवार को पीटीपीएस कॉलेज का दौरा किया. टीम में अनिमा व मेनका शामिल थी. सर्वे के दौरान अधिकारियों ने छात्रों के कैरियर की जानकारी ली. अपने कैरियर चुनने व रोजगार से जुड़ने पर कई सवाल भी किये. उनके कैरियर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2014 8:00 PM

रोजगार से जुड़े कई सवाल पूछे पतरातू.नेशनल सेंपल सर्वे संस्थान की दो सदस्यों की टीम ने बुधवार को पीटीपीएस कॉलेज का दौरा किया. टीम में अनिमा व मेनका शामिल थी. सर्वे के दौरान अधिकारियों ने छात्रों के कैरियर की जानकारी ली. अपने कैरियर चुनने व रोजगार से जुड़ने पर कई सवाल भी किये. उनके कैरियर में रुचि जानने के लिए प्रपत्र का वितरण भी किया गया. मौके पर प्राचार्य डॉ नवीन प्रसाद ने भी छात्रों का उत्साह बढ़ाया. इस अवसर पर डॉ एसके श्रीवास्तव, डॉ केके शर्मा, डॉ नीलिमा श्रीवास्तव, डॉ निशा कुमारी, बीके सिन्हा, कुमार मनोज, रमन चंद्रा आदि उपस्थित थे.