लीड) राजीव गांधी के जन्म दिवस पर सदभावना मार्च
हेडिंग-संचार क्रांति के नायक थे राजीव फोटो फाइल 2आर-एफ-सदभावना मार्च में शामिल कांग्रेसी.रामगढ़. रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी के जन्म दिवस को सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया. सदभावना यात्रा के तहत शहर में पैदल मार्च किया गया. पदयात्रा शहर के बाजारटांड़ से निकाली गयी. […]
हेडिंग-संचार क्रांति के नायक थे राजीव फोटो फाइल 2आर-एफ-सदभावना मार्च में शामिल कांग्रेसी.रामगढ़. रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी के जन्म दिवस को सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया. सदभावना यात्रा के तहत शहर में पैदल मार्च किया गया. पदयात्रा शहर के बाजारटांड़ से निकाली गयी. पदयात्रा लोहार टोला होते हुए सुभाष चौक तक गयी. यहां से मुख्य सड़क से होते हुए गांधी चौक तक पहुंची. यहां आयोजित सभा में जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने कहा कि स्व राजीव गांधी का जनता से सीधा जुड़ाव था. उन्होंने सशक्त भारत का सपना देखा था. स्व गांधी संचार क्रांति के नायक थे. उनके बताये मार्ग पर चल कर ही भारत को सबल राष्ट्र बनाया जा सकता है. जिला कार्यालय में स्व राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी : इससे पूर्व जिला कार्यालय में स्व गांधी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद पार्टी के लोग सुकरीगढ़ा नि:शक्त विद्यालय पहुंचे. यहां विद्याथियों के बीच मिठाई, कॉपी, साबुन, पेस्ट, पेन आदि का वितरण किया गया. मौके पर हाजी अलाउल्लाह अंसारी, आरएन झा, शांतनु मिश्रा, रवींद्र रवि, पंकज मिश्रा, तडि़त कुमार, सुरेश महतो, विजय, मुकेश यादव, चितरंतन चौधरी, निरंजन महतो, दिलीप साव, दुधेश्वर महतो, सुरेद्र राय, सावन मुर्मू, अरुण करमाली, रूपेंद्र महतो, मो रूस्तम, रूपलाल महतो, राधा महतो, इनाम अंसारी, सुरेश महतो, शहजादा अनवर, शिवकुमार महतो, कमाल शहजादा, मो शकिल खान, भरत महतो, गौरीशंकर दांगी, राजकिशोर सिंह, सहदेव मुर्मू, कामेश्वर महतो, दिलीप, जगेश्वर महतो नागवंशी, रामविनय महतो, सुदेश महतो, सीपी संतन, मुन्ना पासवान आदि उपस्थित थे.