व्रजपात से मवेशी की मौत
गिद्दी(हजारीबाग).व्रजपात से नापो गांव में एक मवेशी की मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार की है. जानकारी के अनुसार तीन बजे के आस-पास तेज बारिश के साथ नापो गांव में व्रजपात हुआ. इसमें दशरथ भुइयां का बैल मर गया. उसे आर्थिक नुकसान हुआ है. दशरथ भुइयां गरीब व्यक्ति है. हेसालौंग पंचायत की मुखिया पूनम देवी […]
गिद्दी(हजारीबाग).व्रजपात से नापो गांव में एक मवेशी की मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार की है. जानकारी के अनुसार तीन बजे के आस-पास तेज बारिश के साथ नापो गांव में व्रजपात हुआ. इसमें दशरथ भुइयां का बैल मर गया. उसे आर्थिक नुकसान हुआ है. दशरथ भुइयां गरीब व्यक्ति है. हेसालौंग पंचायत की मुखिया पूनम देवी ने प्रखंड के अधिकारियों से दशरथ भुइयां को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है.