दुर्घटना में चालक व उपचालक घायल
मगनपुर.सड़क दुर्घटना में चालक व उप चालक घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, पिकअप वैन (जेएच10एएफ-5316) धनबाद से रांची जाने के क्रम में सोसोकला के समीप अनियंत्रित होकर गिर गया. इससे चालक व उप चालक घायल हो गये. घायलों का स्थानीय स्तर पर इलाज किया जा रहा है.
मगनपुर.सड़क दुर्घटना में चालक व उप चालक घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, पिकअप वैन (जेएच10एएफ-5316) धनबाद से रांची जाने के क्रम में सोसोकला के समीप अनियंत्रित होकर गिर गया. इससे चालक व उप चालक घायल हो गये. घायलों का स्थानीय स्तर पर इलाज किया जा रहा है.