फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर कमेटी गठित
29 अगस्त से शुरू होगा टूर्नामेंट घाटोटांड़. युवा क्लब एबीसी अगरवा बस्ती द्वारा गणेश पूजा के अवसर पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. इसका शुभारंभ 29 अगस्त से होगा. उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमेश अगरिया ने बताया कि टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए कमेटी का गठन किया गया है. […]
29 अगस्त से शुरू होगा टूर्नामेंट घाटोटांड़. युवा क्लब एबीसी अगरवा बस्ती द्वारा गणेश पूजा के अवसर पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. इसका शुभारंभ 29 अगस्त से होगा. उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमेश अगरिया ने बताया कि टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए कमेटी का गठन किया गया है. इसमें सचिव सहदेव गंझू, उपाध्यक्ष नरेश भुइयां, कोषाध्यक्ष मुकेश यादव, संचालक राम दीप भुइयां, संरक्षक विकास अगरिया, सह संचालक संजय गंझू, सहायक कोषाध्यक्ष सिकेंद्र गंझू सहित कार्यकारिणी सदस्यों में विजय, मदन, मुकेश, शैलेंद्र, सुनील, सुभाष कुमार, धीरज, अशोक, महेश, टेकलाल, राजू आदि शामिल हैं. टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विधायक चंद्र प्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि, आजसू पार्टी नेता तिवारी महतो, जिप सदस्य योधेश्वर सिंह भोगता, प्रमुख चंद्रमणी देवी, मुखिया सोनू सिंह, टिस्को अधिकारी सनक घोष, परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना पदाधिकारी पीके नायक, आजसू पार्टी नेता छोटू साव, विजय प्रसाद सन्नी प्रसाद, अशोक प्रसाद आदि होंगे.