बैंकर के पास लगती है जाम, लोग परेशान
फोटो फाइल संख्या 21 कुजू डी: जाम में फंसे वाहन चैनपुर.एनआर साइडिंग चैनपुर में कोयला अनलोड करने के लिए जाने वाले डंपरों के सोनडीहा बैंकर के पास खड़ा करने के कारण प्रत्येक दिन सड़क जाम हो जाती है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. आरा चार नंबर से ललपनिया क्षेत्र के दर्जनों गांवों […]
फोटो फाइल संख्या 21 कुजू डी: जाम में फंसे वाहन चैनपुर.एनआर साइडिंग चैनपुर में कोयला अनलोड करने के लिए जाने वाले डंपरों के सोनडीहा बैंकर के पास खड़ा करने के कारण प्रत्येक दिन सड़क जाम हो जाती है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. आरा चार नंबर से ललपनिया क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लिए यह सड़क मुख्य मार्ग है. बताया जाता है कि एनआर साइडिंग में इन दिनों पहले के मुकाबले कोयला संप्रेषण में वृद्धि हुई है. इसके कारण कोयला अनलोड करने के लिए डंपरों की लंबी कतारें लग जाती हैं.