ओके- मजदूरों को निर्धारित मजदूरी भुगतान करने की मांग
कुजू. ठेकेदारी मजदूरों को कोल इंडिया कंपनी के हाइ पावर कमेटी द्वारा निर्धारित मजदूरी के भुगतान को लेकर झाकोमयू के क्षेत्रीय सचिव रामचंद्र वर्मा ने कुजू महाप्रबंधक को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि ठेका मजदूरों के प्रति सीआइएल द्वारा जारी आदेश का पालन कुजू क्षेत्र में नहीं हो रहा है. जिससे […]
कुजू. ठेकेदारी मजदूरों को कोल इंडिया कंपनी के हाइ पावर कमेटी द्वारा निर्धारित मजदूरी के भुगतान को लेकर झाकोमयू के क्षेत्रीय सचिव रामचंद्र वर्मा ने कुजू महाप्रबंधक को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि ठेका मजदूरों के प्रति सीआइएल द्वारा जारी आदेश का पालन कुजू क्षेत्र में नहीं हो रहा है. जिससे ठेका मजदूरों में असंतोष व्याप्त है. हाइ पावर कमेटी द्वारा निर्धारित वेतन के अनुसार अकुशल मजदूर को 464 रुपये प्रतिदिन, अर्द्ध कुशल मजदूर को 494 रुपये प्रतिदिन, कुशल मजदूरों को 524 रुपये प्रतिदिन, अति कुशल मजदूरों को 554 रुपये प्रतिदिन एक जनवरी 2013 से भुगतान किये जाने का निर्देश जारी किया गया है. लेकिन कुजू क्षेत्र में ऐसा नहीं हो रहा है. आवेदन में महाप्रबंधक से मजदूरों को निर्धारित मजदूरी भुगतान करने की मांग की है.