गरीब छात्राओं को मिलेगी कंप्यूटर शिक्षा

फोटो फाइल 3आर-सी-चेक प्रदान करते अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामगढ़.झारखंड सामाजिक सेवा संघ के तत्वावधान में गैर सरकारी संस्थाओं (एनजीओ) की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में सभी संस्थाओं ने यह निर्णय लिया कि संघ के सभी सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों में कम से कम 60 गरीब छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने की व्यवस्था करेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 5:47 PM

फोटो फाइल 3आर-सी-चेक प्रदान करते अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामगढ़.झारखंड सामाजिक सेवा संघ के तत्वावधान में गैर सरकारी संस्थाओं (एनजीओ) की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में सभी संस्थाओं ने यह निर्णय लिया कि संघ के सभी सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों में कम से कम 60 गरीब छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने की व्यवस्था करेंगे. सभी संस्थाओं ने प्रशिक्षण देने के लिए लेक्सीकार्न कंप्यूटर सेंटर का चयन किया है. बैठक में मुख्य अतिथि रामगढ़ अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने लेक्सीकार्न संस्था के निदेशक को एक लाख का चेक दिया है. कहा गया कि अगर संस्था ने अच्छे तरीके से प्रशिक्षण दिया, तो और राशि दी जायेगी. मौके पर अधिवक्ता संघ के सचिव सीताराम, सरोज गिरी, देवेंद्र सिंह, भाई धन्य मसीह, ओमकार कुमार, वीरेंद्र करमाली, मजहर खान, सुरजा अग्रवाल, विनोद यादव, रोहन कुमार, दीपनाथ महतो, राजेश गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version