बच्चों को नैतिक व साामाजिक शिक्षा दें : सौरवी

विसेंट पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर बनी सौरवी चक्रवर्ती फोटो फाइल 3आर-डी-नवनियुक्त निदेशक सौरवी चक्रवर्ती.रामगढ़.रांची रोड स्थित होटल अरिहंत में बुधवार को विंसेंट पब्लिक स्कूल के निदेशक एके सिंह ने पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में एके सिंह ने विंसेंट पब्लिक स्कूल की नयी निदेशिका सौरवी चक्रवर्ती का परिचय कराया. निदेशिका सौरवी चक्रवर्ती ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 5:47 PM

विसेंट पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर बनी सौरवी चक्रवर्ती फोटो फाइल 3आर-डी-नवनियुक्त निदेशक सौरवी चक्रवर्ती.रामगढ़.रांची रोड स्थित होटल अरिहंत में बुधवार को विंसेंट पब्लिक स्कूल के निदेशक एके सिंह ने पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में एके सिंह ने विंसेंट पब्लिक स्कूल की नयी निदेशिका सौरवी चक्रवर्ती का परिचय कराया. निदेशिका सौरवी चक्रवर्ती ने बताया कि इससे पूर्व वह अहमदाबाद के जिंदल स्कूल में प्राचार्या के पद पर कार्यरत थीं. विंसेंट पब्लिक स्कूल की निदेशिका बनना गौरव की बात है. उनका मुख्य उद्देश्य बच्चों को नैतिक व सामाजिक शिक्षा प्रदान करना होगा. शिक्षा से हट कर कई कार्यक्रम होंगे : सौरवी चक्रवर्ती ने बताया कि बच्चों के विकास के लिए किताबी ज्ञान के अलावा सृजनात्मक ज्ञान की आवश्यकता है. छह सितंबर को विद्यालय परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. कार्यशाला में क्षेत्र के कोई भी शिक्षक भाग ले सकते हैं. नौ सितंबर को मानसिक रूप से विक्षिप्त छात्रों के लिए विद्यालय परिसर में काउंसेलिंग का आयोजन किया जायेगा. पांच सितंबर को स्कूल में नामांकन करानेवाले छात्रों का नि:शुल्क नामांकन किया जायेगा. मौके पर स्कूल के पूर्व निदेशक एके सिंह, तन्मय देब आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version