नौ को उत्पादन व डिस्पैच ठप रहेगा

लोकल सेल में कोयले की कटौती का विरोध मांडू.ई ऑक्शन के तहत लोकल सेल में कोयले की कटौती के विरोध में नौ सितंबर को कोयलांचल की सीसीएल परियोजनाओं का उत्पादन व डिस्पैच कार्य ठप किया जायेगा. उक्त जानकारी रैयत विस्थापित मोरचा के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुखदेव महतो ने दी. उन्होंने क्षेत्र के रैयत विस्थापित व प्रभावित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 5:47 PM

लोकल सेल में कोयले की कटौती का विरोध मांडू.ई ऑक्शन के तहत लोकल सेल में कोयले की कटौती के विरोध में नौ सितंबर को कोयलांचल की सीसीएल परियोजनाओं का उत्पादन व डिस्पैच कार्य ठप किया जायेगा. उक्त जानकारी रैयत विस्थापित मोरचा के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुखदेव महतो ने दी. उन्होंने क्षेत्र के रैयत विस्थापित व प्रभावित लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सेल में कोयले की कटौती से हजारों विस्थापित बेरोजगार हो गये हैं.

Next Article

Exit mobile version