मोरचा ने आंदोलन की चेतावनी दी सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर कोयला उत्पादन हो रहा हैफोटो 3गिद्दी2-प्रदर्शन करते मजदूर नेता व मजदूर गिद्दी(हजारीबाग).संयुक्त टे्रड यूनियन मोरचा ने बुधवार को गिद्दी सी परियोजना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रबंधन के खिलाफ में नारेबाजी के बाद सभा की गयी. सभा में मजदूर नेता सैनाथ गंझू ने अरगडा महाप्रबंधक की आलोचना की. कहा कि सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर प्रबंधन परियोजना में जैसे-तैसे कोयला उत्पादन करा रहा है. इससे मजदूरों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही है और कार्य संस्कृति पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन की गलत नीतियों के कारण ही गिद्दी सी परियोजना में कोयला उत्पादन अपेक्षित ढंग से नहीं हो रहा है. उत्पादन में मशीनों का उपयोग गलत ढंग से किया जा रहा है. उन्होंने प्रबंधन को चेतावनी दी कि एक सप्ताह के अंदर हमारी मांगों पर वार्ता के माध्यम से हल नहीं किया गया, तो मोरचा आंदोलन करेगा. मजदूर नेता संजय शर्मा ने कहा कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील पदों पर कार्यरत कर्मियों का टेबुल ट्रांसफर वर्षों से नहीं किया गया है. सभा में मोनाजिर हुसैन, मंगरू महतो ने भी अपनी बातें रखी. सभा के दौरान गिद्दी सी पीओ की अनुपस्थिति में कार्मिक प्रबंधक बीके राठौर को मांग पत्र सौंपा गया. प्रदर्शन में मजदूर नेता जवाहर यादव, भैयालाल बेसरा, लछी राम, अशोक लाल, सर्वजीत सिंह, विजय कुमार, मधुसुदन सिंह, संतू बेदिया, मो फारूख, फौजदार सिंह, मनाराम मांझी, अलताफ, राजेश रविदास, उषा रानी आदि उपस्थित थे.
लीड) 5)ओके…मोरचा ने पीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया
मोरचा ने आंदोलन की चेतावनी दी सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर कोयला उत्पादन हो रहा हैफोटो 3गिद्दी2-प्रदर्शन करते मजदूर नेता व मजदूर गिद्दी(हजारीबाग).संयुक्त टे्रड यूनियन मोरचा ने बुधवार को गिद्दी सी परियोजना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रबंधन के खिलाफ में नारेबाजी के बाद सभा की गयी. सभा में मजदूर नेता सैनाथ गंझू ने अरगडा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement