छात्र संघ ने थाना प्रभारी से मुलाकात की
सरना झंडा उखाड़ने का विरोध आदिवासियों ने नया सरना झंडा गाड़ा फोटो 3गिद्दी1-थाना प्रभरी से मुलाकात कर निकलते संघ के लोग गिद्दी(हजारीबाग).रैलीगढ़ा फुटबॉल मैदान से अज्ञात लोगों द्वारा सरना झंडा उखाड़ने को लेकर आदिवासी छात्र संघ ने बुधवार को गिद्दी थाना प्रभारी से मुलाकात की. संघ के जिलाध्यक्ष छोटेलाल करमाली ने कहा कि रैलीगढ़ा फुटबॉल […]
सरना झंडा उखाड़ने का विरोध आदिवासियों ने नया सरना झंडा गाड़ा फोटो 3गिद्दी1-थाना प्रभरी से मुलाकात कर निकलते संघ के लोग गिद्दी(हजारीबाग).रैलीगढ़ा फुटबॉल मैदान से अज्ञात लोगों द्वारा सरना झंडा उखाड़ने को लेकर आदिवासी छात्र संघ ने बुधवार को गिद्दी थाना प्रभारी से मुलाकात की. संघ के जिलाध्यक्ष छोटेलाल करमाली ने कहा कि रैलीगढ़ा फुटबॉल मैदान में सरना झंडा लगा हुआ था. इसे किसी ने उखाड़ दिया है. छोटेलाल करमाली ने गिद्दी थाना प्रभारी से इसकी शिकायत की और इस पर उचित कदम उठाने की मांग की है. बाद में आदिवासी समाज के लोगों ने रैलीगढ़ा फुटबॉल मैदान में सरना झंडा लगा दिया. थाना प्रभारी से मिलनेवालों में छोटेलाल करमाली, जगनारायण करमाली, बहादुर बेदिया, देवनाथ महली, विजय करमाली, संजय मांझी, गुड्डू, संतोष करमाली, महरंगा करमाली, रामा उरांव, बसंती देवी, गीता देवी, झालो देवी, रेखा, गुडि़या, ललिता, बलबिंदर कौर आदि शामिल थे.