कराटेकारों को सम्मानित किया गया
फोटो फाइल 3आर-ई-सम्मानित कराटेकारों के साथ विद्यालय के लोग.रामगढ़. कृषि उत्पादन बाजार समिति के पिछवाड़े स्थित एडवांस एडुकेशन वर्ल्ड स्कूल में बुधवार को कराटेकारों को विद्यालय की तरफ से सम्मानित किया गया. पिछले दिन साहू धर्मशाला में संपन्न रामगढ़ जिला कराटे चैंपियनशिप के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी पवन कुमार, […]
फोटो फाइल 3आर-ई-सम्मानित कराटेकारों के साथ विद्यालय के लोग.रामगढ़. कृषि उत्पादन बाजार समिति के पिछवाड़े स्थित एडवांस एडुकेशन वर्ल्ड स्कूल में बुधवार को कराटेकारों को विद्यालय की तरफ से सम्मानित किया गया. पिछले दिन साहू धर्मशाला में संपन्न रामगढ़ जिला कराटे चैंपियनशिप के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी पवन कुमार, मुकेश कुमार व इनामुल हक को सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कैलाश कुमार, कराटे प्रशिक्षक प्रत्यक्ष कुमार झा, रीतू कुमारी, सदानंद सिंह, पनेश्वरी देवी, रिंकी कुमारी, अनिता कुमारी, प्रिया कुमारी, कुंजलाल महतो, उमेश कुमार, अरविंद कुमार, राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, अरसद अंसारी समेत अनेक लोग मौजूद थे.