फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन पर विमर्श
3बीएचयू-4-बैठक में उपस्थित संघ के पदाधिकारी व सदस्य.क्लबों का पंजीयन समय सीमा में करने का निर्णय.नयानगर (बरकाकाना). रेलवे रिक्रियेशन क्लब, बरकाकाना में बुधवार को रामगढ़ जिला फुटबॉल संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संघ उपाध्यक्ष मोती सिंह ने की. संचालन संघ के उपाध्यक्ष सिद्धनाथ राम ने किया. बैठक में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने पर […]
3बीएचयू-4-बैठक में उपस्थित संघ के पदाधिकारी व सदस्य.क्लबों का पंजीयन समय सीमा में करने का निर्णय.नयानगर (बरकाकाना). रेलवे रिक्रियेशन क्लब, बरकाकाना में बुधवार को रामगढ़ जिला फुटबॉल संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संघ उपाध्यक्ष मोती सिंह ने की. संचालन संघ के उपाध्यक्ष सिद्धनाथ राम ने किया. बैठक में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने पर चर्चा की गयी. ए व बी डिवीजन महिला लीग व इंटर स्कूल टूर्नामेंट के आयोजन की रूपरेखा तय की गयी. निर्णय हुआ कि क्लबों का पंजीयन समय सीमा के भीतर पूरा किया जायेगा, ताकि टूर्नामेंट का आयोजन निर्धारित समय पर हो सके. बैठक में दामोदर महतो, केके सिंह, शिव हरि व मिथिलेश टुडू को नया कार्यकारी सदस्य चुना गया. मौके पर महासचिव मो मुस्तफा आजाद, गोपाल राम, प्रकाश रंजन विश्वास, लक्ष्मण सिंह, मो आजाद, चंद्रिका चौधरी, अमित हांसदा, एसएन आचार्य, सुनील मुंडा, संतोष कुमार, विनोद कुमार चंद्रवंशी, जतरू बेसरा, शिव हरि, केके सिंह, दामोदर महतो, अजय डिसिल्वा आदि उपस्थित थे.