बीसीकेयू ने पीओ से वार्ता की

फोटो 3गिद्दी4-वार्ता करते यूनियन के लोग गिद्दी(हजारीबाग). बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के नेताओं ने बुधवार को रैलीगढ़ा कोलियरी प्रबंधन से वार्ता की. वार्ता में यूनियन के नेताओं ने मजदूरों की समस्याओं को रखा. रैलीगढ़ा पीओ उमेश शर्मा व मैनेजर पीके लोध ने उनकी कई मांगों पर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है. मजदूर नेताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 5:47 PM

फोटो 3गिद्दी4-वार्ता करते यूनियन के लोग गिद्दी(हजारीबाग). बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के नेताओं ने बुधवार को रैलीगढ़ा कोलियरी प्रबंधन से वार्ता की. वार्ता में यूनियन के नेताओं ने मजदूरों की समस्याओं को रखा. रैलीगढ़ा पीओ उमेश शर्मा व मैनेजर पीके लोध ने उनकी कई मांगों पर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है. मजदूर नेताओं ने वार्ता को संतोषजनक बताया है. वार्ता में प्रबंधन की ओर से आरपी झा, एनजी डे, यूनियन की ओर से धनेश्वर तुरी, प्रेमचंद शर्मा, दशरथ करमाली, ललित कुमार सहजारा, अखिलेश प्रसाद, शत्रुघ्न तांती, सुरेश महतो, कृष्णा प्रसाद सिंह, महावीर राम, पूरन राम, शहीद अंसारी, सुंदरलाल बेदिया, हीरालाल, मनमोहन, जसीम अंसारी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version