आछासं का करमा पूजा संध्या आज
रामगढ़. आदिवासी छात्र संघ की बैठक बुधवार को हुई. इसमें गुरुवार को दोपहर 12 बजे से रामगढ़ महाविद्यालय प्रांगण में करमा पूजा संध्या मनाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ बीएन ओहदार, विशिष्ट अतिथि उप प्राचार्य रामगढ़ महाविद्यालय प्रो गोपी राम, डीएसपी मंजरूल होदा, डॉ डीसी राम, बासुदेव महतो व सम्मानित अतिथि […]
रामगढ़. आदिवासी छात्र संघ की बैठक बुधवार को हुई. इसमें गुरुवार को दोपहर 12 बजे से रामगढ़ महाविद्यालय प्रांगण में करमा पूजा संध्या मनाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ बीएन ओहदार, विशिष्ट अतिथि उप प्राचार्य रामगढ़ महाविद्यालय प्रो गोपी राम, डीएसपी मंजरूल होदा, डॉ डीसी राम, बासुदेव महतो व सम्मानित अतिथि इंस्पेक्टर दिलू लोहार, अनिल कुमार, मुखिया अर्चना महतो होंगी. बैठक की अध्यक्षता अजय करमाली व संचालन सचिव अमरदीप कुमार ने किया.