यौनाचार का प्रयास, आरोपी की पिटाई
पतरातू. पतरातू क्षेत्र के डीजल कॉलोनी में 14 वर्षीय लड़के के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. बुधवार की सुबह करीब 7.30 बजे लड़के के साथ पड़ोस में रहने वाले रेलवे के इलेक्ट्रिक चालक द्वारा यौनाचार का प्रयास किया गया. लड़के द्वारा शोर मचाने पर आस-पास के लोग इकट्ठा […]
पतरातू. पतरातू क्षेत्र के डीजल कॉलोनी में 14 वर्षीय लड़के के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. बुधवार की सुबह करीब 7.30 बजे लड़के के साथ पड़ोस में रहने वाले रेलवे के इलेक्ट्रिक चालक द्वारा यौनाचार का प्रयास किया गया. लड़के द्वारा शोर मचाने पर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गये व आरोपी की जम कर धुनाई कर डाली. बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए लोगों ने आरोपी को लड़के के पिता से माफी मंगवायी व आवास वहां से हटाने की बात कही. चालक द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए आवास छोड़ने की बात कही गयी है. समाचार लिखे जाने मामला थाना नहीं पहुंचा था.