लीड) फ्लैग-विरोध-कोल इंडिया में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी का विरोध

हेडिंग-एनसीओइए ने पीएम का पुतला फूंका कोल इंडिया को निजीकरण करने की योजना : अरुण फोटो 11गिद्दी1-पुतला दहन करते एनसीओइए के लोग गिद्दी(हजारीबाग).कोल इंडिया में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी देने के विरोध में एनसीओइए ने गुरुवार को गिद्दी चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. एनसीओइए के लोगों ने केंद्र सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 9:57 AM

हेडिंग-एनसीओइए ने पीएम का पुतला फूंका कोल इंडिया को निजीकरण करने की योजना : अरुण फोटो 11गिद्दी1-पुतला दहन करते एनसीओइए के लोग गिद्दी(हजारीबाग).कोल इंडिया में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी देने के विरोध में एनसीओइए ने गुरुवार को गिद्दी चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. एनसीओइए के लोगों ने केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की. एनसीओइए के क्षेत्रीय सचिव अरुण कुमार सिंह ने केंद्र सरकार की नीतियों की आचोलना करते हुए कहा कि कोल इंडिया को निजीकरण करने की योजना बनायी जा रही है. इसके तहत ही सरकार ने कोल इंडिया में 10 प्रतिशत शेयर बेचने की मंजूरी दी है. केंद्र सरकार का यह कदम मजदूर विरोधी है. उन्होंने कहा कि यूपीए के शासनकाल में कोल इंडिया में 10 प्रतिशत का शेयर बेचा जा चुका है. उन्होंने केंद्र सरकार से हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी अविलंब वापस लेने की मांग की है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अवैध ठहराये गये 218 कोल ब्लॉकों को कोल इंडिया को देने की मांग की. कोल इंडिया प्रबंधन से मजदूरों को एग्रेसिया देने के लिए अविलंब बैठक करने की मांग की. मौके पर एनसीओइए के सीताराम विश्वकर्मा, बिंदेश्वरी सिंह, अनिल बेदिया, देवनाथ महली, रमेश महली, लक्षी राम, चंद्रशेखर सिंह, घनश्याम पांडेय, नान्हू पाल, राजेश गुप्ता, योगेंद्र मुंडा, महेश सोरेन, सुरेंद्र यादव, प्रमोद कुमार, साबीर अली, सुरेंद्र, आनंद कुमार, बबलू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version