हिस्सेदारी बेचने का श्रमिक संगठनों ने विरोध जताया

घाटोटांड़. केंद्र सरकार ने कोल इंडिया में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस फैसले पर विभिन्न श्रमिक संगठनों ने विरोध जताया है. श्रमिक संगठन यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक) के क्षेत्रीय सचिव बालेश्वर महतो ने कहा कि मोदी सरकार मजदूर विरोधी सरकार है. इस सरकार ने अच्छे दिनों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 9:57 AM

घाटोटांड़. केंद्र सरकार ने कोल इंडिया में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस फैसले पर विभिन्न श्रमिक संगठनों ने विरोध जताया है. श्रमिक संगठन यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक) के क्षेत्रीय सचिव बालेश्वर महतो ने कहा कि मोदी सरकार मजदूर विरोधी सरकार है. इस सरकार ने अच्छे दिनों का सपना दिखा कर मजदूरों विरोधी कानून लाने पर तैयार है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने कोल इंडिया में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची. इसका असर नौवां वेतन समझौते को लागू कराने पर दिखा. अब 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक जाती है, तो इसका असर मजदूरों के वेतन सहित सुख -सुविधाओं पर पड़ेगा. श्री महतो ने कहा कि अगर सरकार इस प्रस्ताव को वापस नहीं लेती है, तो श्रमिक संगठन आंदोलन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version