शशि व गणेश के परिजन मंत्री से मिले

फोटो फाइल 11आर-सी-केएन त्रिपाठी से मिलते शशि पांडेय व गणेश पांडेय के परिजन.रामगढ़. ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी के रामगढ़ प्रखंड कार्यालय में औचक निरीक्षण के क्रम में गुरुवार को गोरियारी बागी निवासी शशि पांडेय व गणेश पांडेय के परिजनों ने मुलाकात कर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. गणेश पांडेय की पत्नी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 9:57 AM

फोटो फाइल 11आर-सी-केएन त्रिपाठी से मिलते शशि पांडेय व गणेश पांडेय के परिजन.रामगढ़. ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी के रामगढ़ प्रखंड कार्यालय में औचक निरीक्षण के क्रम में गुरुवार को गोरियारी बागी निवासी शशि पांडेय व गणेश पांडेय के परिजनों ने मुलाकात कर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. गणेश पांडेय की पत्नी ने मंत्री केएन त्रिपाठी को आवेदन भी सौंपा. शशि पांडेय व गणेश पांडेय के परिजनों ने पिछले दिनों शशि पांडेय व गणेश पांडेय को जेल भेजे जाने की जाने की जानकारी दी गयी. मंत्री ने इस संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली तथा निर्देश दिये.

Next Article

Exit mobile version