डीएवी बरकाकाना को मिला स्पोर्ट्स अवार्ड
11बीएचयू-9-सम्मान के साथ प्राचार्य व अन्य शिक्षक.नयानगर (बरकाकाना) : डीएवी बरकाकाना को पिछले साल सीबीएसइ वॉलीबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए पुरस्कृत किया गया है. जानकारी के अनुसार, सीबीएसइ के द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष से खेल में बेहतर कार्य करने वाले स्कू ल व आयोजक को अवार्ड देकर सम्मानित […]
11बीएचयू-9-सम्मान के साथ प्राचार्य व अन्य शिक्षक.नयानगर (बरकाकाना) : डीएवी बरकाकाना को पिछले साल सीबीएसइ वॉलीबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए पुरस्कृत किया गया है. जानकारी के अनुसार, सीबीएसइ के द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष से खेल में बेहतर कार्य करने वाले स्कू ल व आयोजक को अवार्ड देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है. इसी के तहत पिछले साल डीएवी बरकाकाना को सीबीएसइ स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगता का आयोजन करने का मौका मिला था. जिसमें बरकाकाना ने भव्य आयोजन कर खूब वाहवाही लूटी थी. इसे लेकर चार सितंबर को नयी दिल्ली में आयोजित समारोह के दौरान मानव संसाधन विकास मंत्री समृति ईरानी ने आयोजन के चेयरमैन सह प्राचार्या उर्मिला सिंह को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो भेंट किया. गुरुवार को प्रार्थना सभा के बाद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान खेल शिक्षक बलियार सिंह, बीके चौधरी, हिमाद्री विश्वास, संजय कुमर, संतोष गुप्ता, एके चौधरी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.