ग्रामीणों ने सीडीपीओ को पत्र दिया
गोला. बयांग के ग्रामीणों के द्वारा सीडीपीओ को एक पत्र दिया गया. जिसमें कहा गया है कि सेविका मानो देवी हमेशा केंद्र को बंद रखती है और कई अनियमितता बरती है. साथ ही बच्चों को पोषाहार भी नहीं दिया जा रहा है. अंजीमुल निशा, लैला खातून, अनिता देवी, साजिद अंसारी, सोहन करमाली, ओमप्रकाश, कजरु, कार्तिक […]
गोला. बयांग के ग्रामीणों के द्वारा सीडीपीओ को एक पत्र दिया गया. जिसमें कहा गया है कि सेविका मानो देवी हमेशा केंद्र को बंद रखती है और कई अनियमितता बरती है. साथ ही बच्चों को पोषाहार भी नहीं दिया जा रहा है. अंजीमुल निशा, लैला खातून, अनिता देवी, साजिद अंसारी, सोहन करमाली, ओमप्रकाश, कजरु, कार्तिक सहित कई लोग के नाम शामिल है.