बीसीकेयू ने प्रदर्शन किया
केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों की आलोचना फोटो 11गिद्दी5-प्रदर्शन में शामिल बीसीकेयू के लोग गिद्दी(हजारीबाग).10 सूत्री मांगों को लेकर बीसीकेयू ने गुरुवार को अरगडा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी के बाद सभा की गयी. सभा में यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष धनेश्वर तुरी ने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों […]
केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों की आलोचना फोटो 11गिद्दी5-प्रदर्शन में शामिल बीसीकेयू के लोग गिद्दी(हजारीबाग).10 सूत्री मांगों को लेकर बीसीकेयू ने गुरुवार को अरगडा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी के बाद सभा की गयी. सभा में यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष धनेश्वर तुरी ने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों की आलोचना की. कहा कि सरकार कोल इंडिया में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दे दी है. आलोचना करते हुए इसकी मंजूरी वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 218 कोल ब्लॉक को अवैध ठहराया है. इन सभी कोल ब्लॉकों को कोल इंडिया को देने की मांग की. श्री तुरी ने हाई पावर कमेटी के फैसले को सीसीएल में लागू करने की मांग की. कोल इंडिया कर्मियों को 45 हजार रुपये तथा ठेका मजदूरों को 15 हजार रुपये बोनस देने की बात कही गयी. उन्होंने मजदूरों से 18 से 20 सितंबर तक होने वाले वर्क -टू-रूल आंदोलन को सफल बनाने की अपील की. सभा में मजदूर नेता कामेश्वर सिंह, सैनाथ गंझू, गौतम बनर्जी, अमृतराम प्रजापति, दशरथ करमाली आदि ने भी अपनी बातें रखी. सभा के पश्चात अरगडा महाप्रबंधक को मांग पत्र दिया गया. प्रदर्शन में बाली देवी, राजा पाल, भुवनेश्वर साव, परमेश्वर लौहार, पूरन प्रजापति, कपासू, विश्वजीत आस, विनोद कुमार, जगदीश पासवान, जगेश्वर राम, हेमलाल मांझी, रूदन, प्रवीण सिंह, अनिल लाल आदि शामिल थे.