सुरंगों को ध्वस्त करने का निर्देश

रामगढ़. कोडरमा-बरकाकाना रेलवे लाइन बिछाये जाने के क्रम में कुजू के निकट पिछले दिनों लाइन बिछाये जाने वाले हिस्से के नीचे सुरंग पाया गया था. यह सुरंग अवैध कोयला खनन के क्रम में बना है. जांच के बाद एसडीओ दिलेश्वर महतो ने रेलवे अधिकारियों को तत्काल सुरंगों को ध्वस्त करने को कहा. रेलवे लाइन बिछाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 9:57 AM

रामगढ़. कोडरमा-बरकाकाना रेलवे लाइन बिछाये जाने के क्रम में कुजू के निकट पिछले दिनों लाइन बिछाये जाने वाले हिस्से के नीचे सुरंग पाया गया था. यह सुरंग अवैध कोयला खनन के क्रम में बना है. जांच के बाद एसडीओ दिलेश्वर महतो ने रेलवे अधिकारियों को तत्काल सुरंगों को ध्वस्त करने को कहा. रेलवे लाइन बिछाने के क्रम में इन क्षेत्रों में सुरक्षा के मद्देनजर ड्रिल कर देख लें कि कहीं जमीन खोखली तो नहीं हो गयी है. एसडीओ कुजू ओपी प्रभारी को अवैध कोयला खनन पर रोक लगाने व खनन करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. एसडीओ दिलेश्वर महतो ने बताया कि अवैध कोयला खनन करने वालों द्वारा लगभग 10 स्थानों पर अवैध खनन के लिए सुरंग बना दिये गये हैं. यह सुरंग एक दूसरे से मिले हुए हैं तथा सुरंग से निकलने के लिए दूसरा रास्ता भी अवैध खनन करने वालों ने बना लिया है.

Next Article

Exit mobile version