स्थायी सरकार सिर्फ भाजपा ही देगी : कुमार महेश
फोटो 11गिद्दी6-उपस्थित भाजपा के लोग सांसद के दो दिवसीय दौरे पर चर्चा गिद्दी(हजारीबाग).भाजपा की डाड़ी प्रखंड कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को वाशरी कॉलोनी स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हुकुमनाथ महतो ने की. बैठक में बताया गया कि हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा का डाड़ी प्रखंड में नागरिक अभिनंदन किया जायेगा. इसके तहत […]
फोटो 11गिद्दी6-उपस्थित भाजपा के लोग सांसद के दो दिवसीय दौरे पर चर्चा गिद्दी(हजारीबाग).भाजपा की डाड़ी प्रखंड कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को वाशरी कॉलोनी स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हुकुमनाथ महतो ने की. बैठक में बताया गया कि हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा का डाड़ी प्रखंड में नागरिक अभिनंदन किया जायेगा. इसके तहत उनका प्रखंड में दो दिवसीय दौरा होगा. दौरे की तिथि जल्द ही निर्धारित कर दी जायेगी. बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता कुमार महेश सिंह ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत बनाने तथा पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. कहा कि झारखंड गठन के 14 वर्ष बीत जाने के बाद भी झारखंड में जनता के अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य नहीं हुए हैं. झारखंड में हमेशा जोड़-तोड़ की सरकार बनती रही है. स्थायी सरकार सिर्फ भाजपा ही दे सकती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की. बैठक में भाजपा के पुरुषोत्तम पांडेय, सतीश कुमार सिंह, चमन महतो, गुलचंद महतो, उमेश प्रकाश सिंह, खेमलाल यादव, इदू अंसारी, नरेश बेदिया, किशोर राम, ललन कुमार, महेंद्र कुमार, मनोज करमाली, आदेश करमाली, अशोक करमाली, कार्तिक करमाली, अजय करमाली, कुमेश्वर महतो, होरिल महतो आदि उपस्थित थे.