9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 टन अवैध कोयला लोड ट्रक पकड़ाया, मामला दर्ज

वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल की केदला उत्खनन परियोजना के वर्क शॉप के पास अवैध कोयला लोड ट्रक को एरिया के गश्ती दल ने पकड़ लिया

फोटो 16 केदला 1 अवैध कोयला लोड ट्रक फोटो 16 केदला 2 ट्रक पर ओभर लोड कोयला केदला. वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल की केदला उत्खनन परियोजना के वर्क शॉप के पास अवैध कोयला लोड ट्रक को एरिया के गश्ती दल ने पकड़ लिया. सुरक्षा विभाग ने घटना की सूचना ओपी पुलिस को दी. पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पहुंची. उक्त ट्रक को अपने कब्जा में ले लिया. ट्रक का केदला उत्खनन परियोजना के कांटा घर में वजन कराया गया. जिसके 15 टन स्टीम कोयला अवैध रूप से लोड था. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ओपी परिसर ले आयी. और मामले की छानबीन शुरू कर दी. घटना सोमवार रात करीब 11.30 बजे की है. इस संबंध में गश्ती दल मनेही राजभर ने ओपी में दिये आवेदन में कहा है कि गश्ती दल के साथ केदला उत्खनन परियोजना के पीओ कार्यालय की ओर जा रहा था. वर्क शॉप के पास एक ट्रक दिखाई दिया. गश्ती दल के जवानों ने ट्रक को रोकने का इशारा किया. इस दौरान चालक ट्रक से कूद कर जंगल की ओर भाग गया. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पर पहुंची. पुलिस के साथ मिल कर ट्रक के केबिन चेक किया गया. ट्रक में झारखंड परियोजना का पेपर मैजूद था. पेपर के हिसाब से ट्रक संख्या जेएच 02भी 9431 पर 15 टन से अधिक कोयला लोड किया गया था. पुलिस को सभी पेपर सहित अन्य कागजात को सौंप दिया गया है. इस संबंध में एरिया के सुरक्षा अधिकारी आरके बिमल ने कहा कि झारखंड परियोजना व परेज परियोजना से दस टन कोयला लेकिर निकलने वाला सभी ट्रक पर सुरक्षा विभाग की पैनी नजर बना कर रखे हुये थे. किसी भी हाल में अवैध कोयला का कारोबार सीसीएल क्षेत्र से नहीं चलने दिया जायेगा. ओपी प्रभारी सदानंद कुमार ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक पर अवैध कोयला लोड है. ट्रक को पुलिस ने पकड. कर ओपी ले आयी. पुलिस ने ट्रक चालक, मालिक व कोयला तस्करी में शामिल लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें