अमन का शव बरामद अब श्याम की तलाश
दामोदर नद में बह गये थे छह छात्ररामगढ़ : दामोदर नद में बह गये छह बच्चों में से पांचवां शव गुरुवार को बरामद कर लिया गया है. मरघटिया दामोदर नद के फोरलेन पुल के निकट से अमन (पिता छठु विश्वकर्मा) का शव बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया […]
दामोदर नद में बह गये थे छह छात्र
रामगढ़ : दामोदर नद में बह गये छह बच्चों में से पांचवां शव गुरुवार को बरामद कर लिया गया है. मरघटिया दामोदर नद के फोरलेन पुल के निकट से अमन (पिता छठु विश्वकर्मा) का शव बरामद किया गया है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया है. पुलिस को अब एक बच्चे श्याम विश्वकर्मा (पिता सुरेश विश्वकर्मा) की तलाश है.
एसपी व एसडीओ नजर रखे हुए हैं : सोमवार को दामोदर नद में अचानक पानी बढ़ने से नयीसराय से नौ बच्चे पानी में बह गये थे. इनमें राहुल विश्वकर्मा, गोलू विश्वकर्मा व आकाश विश्वकर्मा पानी से सकुशल बाहर निकल गये थे.
बाकी छह बच्चे पानी में बह गये थे. इनमें हिमांशु शर्मा, अक्षय विश्वकर्मा, नीलू कुमारी, मधु कुमारी, अमन विश्वकर्मा व श्याम विश्वकर्मा शामिल हैं. मंगलवार को अक्षय व बुधवार को हिमांशु, नीलू एवं मधु कुमारी का शव बरामद कर लिया गया था.
सभी का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है. अब पुलिस लापता श्याम विश्वकर्मा की तलाश कर रही है. मामले पर एसपी अनीश गुप्ता व एसडीओ दीपक कुमार नजर रखे हुए हैं. इंस्पेक्टर दिल्लू लोहार सहित पुलिस-पदाधिकारी व ग्रामीणों द्वारा लापता श्याम की खोज जारी है.