राज्यहित में सोचें युवा : डॉ संजय
पतरातू.भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता डॉ संजय सिंह ने बड़कागांव विधानसभा में आयोजित सम्मेलन में जाने के पूर्व पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवाओं को राज्य हित में चिंतन करने की आवश्यकता है. समाज का सबसे बड़ा अभिशाप जातिवाद व क्षेत्रवाद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना सबका साथ […]
पतरातू.भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता डॉ संजय सिंह ने बड़कागांव विधानसभा में आयोजित सम्मेलन में जाने के पूर्व पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवाओं को राज्य हित में चिंतन करने की आवश्यकता है. समाज का सबसे बड़ा अभिशाप जातिवाद व क्षेत्रवाद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना सबका साथ सबका विकास है. इस सपने को साकार करने के लिए हमें मिल कर राज्य हित में सोचने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि बड़कागांव की जनता ने तय कर लिया है. यहां भाजपा की पूर्ण बहुमत के साथ जीत होगी. सम्मेलन में जानेवालों में मुन्न ओझा, सूरज, मो शमीम, सूरज सिन्हा, गणेश राम, बुचन ठाकुर, रीना देवी, मनोरमा देवी, विकास कुमार, सूरज कुमार, रंजय सिंह, अनिकेत आनंद, राहुल सिंह, देवचरण पंडित, रवि अंथोनी, धर्मेंद्र यादव, नरेश बेदिया, विजय करमाली, भोला सिंह आदि शामिल थे.