विधायक जहां कहेंगे, वहीं रहेंगे : सुनील
सुनील का मेडिकल चेकअप किया गया आजसू ने सुनील को गोद लिया है गरीबी व भूख से कुछ दिन पूर्व सुनील के भाई कमलेश की मौत हो गयी थी फोटो फाइल : 12 चितरपुर ए सुनील का जांच करते चिकित्सकचितरपुर/गोला.कमलेश मुंडा के भाई सुनील मुंडा को आजसू ने गोद ले लिया है. इसके बाद जिला […]
सुनील का मेडिकल चेकअप किया गया आजसू ने सुनील को गोद लिया है गरीबी व भूख से कुछ दिन पूर्व सुनील के भाई कमलेश की मौत हो गयी थी फोटो फाइल : 12 चितरपुर ए सुनील का जांच करते चिकित्सकचितरपुर/गोला.कमलेश मुंडा के भाई सुनील मुंडा को आजसू ने गोद ले लिया है. इसके बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. रविवार को गोला बीडीओ किष्टो कुमार बेसरा मेडिकल टीम के साथ आजसू के जिला उपाध्यक्ष अमृतलाल मुंडा के आवास गये. गोला के चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रेम कुमार व तिलेश्वर नायक ने सुनील का मेडिकल चेकअप किया. बीडीओ ने बताया कि प्रत्येक 15 दिनों में सुनील की जांच कर जिला मुख्यालय को रिपोर्ट सौंपी जायेगी. दिखावा कर रहा है प्रशासन : चंद्रप्रकाशविधायक सह पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी का कहना है कि सुनील मुंडा का मेडिकल चेकअप कर प्रशासन दिखावा कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन जनता की नजरों से बचना चाह रहा है. जब आजसू ने सुनील को गोद ले लिया है, तो उसकी पूरी जिम्मेवारी आजसू की होगी. क्या कहता है सुनील : बीडीओ श्री बेसरा ने मृतक कमलेश मुंडा के भाई सुनील मुंडा ने पूछा कि कहां रहोगे, तो सुनील मुंडा ने कहा कि विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी जहां कहेंगे, वहीं रहेंगे. बेटूलखुर्द नहीं जायेंगे, बड़कीपोना में ही रहेंगे. मौके पर पार्षद गोविंद मुंडा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कृपाल कच्छप, प्रदीप मुंडा, पिंटू कुमार आदि मौजूद थे. क्या है मामला : वर्ष 2003 में भूख के कारण संतू मुंडा की मृत्यु हो गयी थी. इसके बाद उनकी पत्नी, बेटी और एक पखवारा पूर्व उनके बड़े पुत्र कमलेश मुंडा की मौत बीमारी व आर्थिक तंगी से हो गयी थी. जबकि संतू मुंडा की मौत के बाद प्रशासन ने कमलेश व सुनील मुंडा की जिम्मेवारी ली थी. लेकिन इस बीच इनकी कोई खोज-खबर नहीं ली गयी. इसके कारण गरीबी व बीमारी से कमलेश की मौत हो गयी. फिलहाल आजसू ने सुनील को गोद ले लिया है. उसकी शिक्षा सहित कई सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा है.