मुख्यमंत्री को 23 सूत्री ज्ञापन सौंपा
भुरकुंडा.झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की सौंदा व सौंदा डी शाखा के सचिव उदय मालाकार ने मुख्यमंत्री को 23 सूत्री ज्ञापन सौंपा है. इसमें सीसीएल सौंदा में कोलियरियों में को-ऑपरेटिव सोसाइटी बना कर रोजगार मुहैया कराने, चैनगड़ा व भुरकुंडा को प्रखंड बनाने, पतरातू को अलग विधानसभा क्षेत्र बनाने, डोमिसाइल नीति को बंद कर सभी को राज्य […]
भुरकुंडा.झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की सौंदा व सौंदा डी शाखा के सचिव उदय मालाकार ने मुख्यमंत्री को 23 सूत्री ज्ञापन सौंपा है. इसमें सीसीएल सौंदा में कोलियरियों में को-ऑपरेटिव सोसाइटी बना कर रोजगार मुहैया कराने, चैनगड़ा व भुरकुंडा को प्रखंड बनाने, पतरातू को अलग विधानसभा क्षेत्र बनाने, डोमिसाइल नीति को बंद कर सभी को राज्य की नागरिकता देने, बरका-सयाल की बंद खदानों को चालू कराने, सीसीएल में नौकरी से डिसमिस हो चुके मजदूरों को फिर से बहाल करने, रांची में मेट्रो ट्रेन चलाने, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने, पारा शिक्षकों को नियमित करने, रामगढ़ जिले में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति, पीटीपीएस के ठेका मजदूरों को नियमित करने की मांगें प्रमुख हंै.