रैली में शामिल हुए झामुमो कार्यकर्ता
फोटो 12गिद्दी5-रवाना होते झामुमो कार्यकर्ता गिद्दी(हजारीबाग).कुजू में आयोजित झामुमो की मांडू विधानसभा स्तरीय संकल्प रैली व सभा में भाग लेने के लिए डाड़ी व मांडू प्रखंड के चुंबा से सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता कई वाहनों से कुजू रवाना हुए. झामुमो के जिला नेता राकेश कुमार सिंह व प्रखंड अध्यक्ष लखन लाल महतो ने कहा कि डाड़ी […]
फोटो 12गिद्दी5-रवाना होते झामुमो कार्यकर्ता गिद्दी(हजारीबाग).कुजू में आयोजित झामुमो की मांडू विधानसभा स्तरीय संकल्प रैली व सभा में भाग लेने के लिए डाड़ी व मांडू प्रखंड के चुंबा से सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता कई वाहनों से कुजू रवाना हुए. झामुमो के जिला नेता राकेश कुमार सिंह व प्रखंड अध्यक्ष लखन लाल महतो ने कहा कि डाड़ी प्रखंड के सभी पंचायतों से झामुमो कार्यकर्ता रैली व सभा में भाग ले रहे हैं. यह रैली झामुमो कार्यकर्ताओं को ऊर्जा प्रदान करेगी और मांडू विधानसभा में झामुमो की जीत के लिए संकल्प लिया जायेगा. रवाना होनेवालों में राकेश कुमार सिंह, लखनलाल महतो, प्रीतलाल महतो, सेवालाल महतो, नंदकुमार महतो, राजेश बेदिया, राजेश टुडू, शिवजी बेसरा, मेहीलाल महतो, राजेश्वर महतो, शमसुल हक, मो अताउल्लाह, अहमद काजिम, बालेश्वर महतो, भुवनेश्वर बेदिया, अरुण लाल, कालीदास मांझी, ललन बेसरा तथा चुंबा से राजेश साव, इंद्रदेव सिंह, धर्मेंद्र सिंह, देवकुमार मुंडा, बबलू मुंडा, अर्जुन मुंडा आदि शामिल थे.