फोटो–सम्मेलन की सफलता के लिए सभी बधाई के पात्र : संजीव
12बीएचयू-10-शनिवार को उरीमारी में जन समूह को संबोधित करते संजीव बेदिया. (फाइल फोटो).उरीमारी.बड़कागांव विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन व सभा को कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने सफल बनाया है. सभी बधाई के पात्र हैं. उक्त बातें झामुमो के केंद्रीय सचिव सह जिप उपाध्यक्ष संजीव बेदिया ने रविवार को आभार व्यक्त करते हुए कही. श्री बेदिया ने कहा […]
12बीएचयू-10-शनिवार को उरीमारी में जन समूह को संबोधित करते संजीव बेदिया. (फाइल फोटो).उरीमारी.बड़कागांव विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन व सभा को कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने सफल बनाया है. सभी बधाई के पात्र हैं. उक्त बातें झामुमो के केंद्रीय सचिव सह जिप उपाध्यक्ष संजीव बेदिया ने रविवार को आभार व्यक्त करते हुए कही. श्री बेदिया ने कहा कि शनिवार को सम्मेलन में उमड़ी हजारों की भीड़ ने यह साबित कर दिया है कि झामुमो का जनाधार पूरे विधानसभा क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है. झामुमो के विकास व नीतियों पर लोगों का भरोसा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लोगों ने अगली सरकार चुनने का संदेश इस भीड़ के माध्यम से दे दिया है. मौके पर गहन टुडू, बहादुर मांझी, संजय करमाली, सोनाराम हेंब्रम, जितेंद्र बेदिया, मोहन सोरेन, उदय मेहता, चंदन दत्ता, जीतन मुंडा, धु्रव सिंह, कालीचरण करमाली, संजय वर्मा, एम वारसी, शौकत अंसारी आदि उपस्थित थे.