कोयला हेराफेरी के आरोप में डंपर जब्त
फोटो -14 घाटो -4 कोयला हेरा फेरी के आरोप में जब्त डंपर घाटोटांड़.सीसीएल की तापीन कोलियरी से चैनपुर एनआर साइडिंग कोयला ढुलाई के कार्य में लगे डंपर द्वारा कोयला हेराफेरी करने का मामला प्रकाश में आया है. सीसीएल सुरक्षाकर्मियों ने चैनपुर साइडिंग में डंपर (जेएच -02 जे -6026) को पकड़ा. डंपर तापीन से 14.300 टन […]
फोटो -14 घाटो -4 कोयला हेरा फेरी के आरोप में जब्त डंपर घाटोटांड़.सीसीएल की तापीन कोलियरी से चैनपुर एनआर साइडिंग कोयला ढुलाई के कार्य में लगे डंपर द्वारा कोयला हेराफेरी करने का मामला प्रकाश में आया है. सीसीएल सुरक्षाकर्मियों ने चैनपुर साइडिंग में डंपर (जेएच -02 जे -6026) को पकड़ा. डंपर तापीन से 14.300 टन कोयला लेकर एनआर साइडिंग के लिए चला था. संदेह होने पर डंपर में लदे कोयले की जांच करायी गयी,तो करीब चार टन कोयला कम पाया गया. सुरक्षाकर्मियों ने चालान सहित उक्त डंपर को जब्त कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी. ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.