पीसीसी पथ निर्माण को लेकर कमेटी गठित
फोटो 14गिद्दी1-आम सभा में उपस्थित ग्रामीण बसरिया गांव में आम सभा का आयोजन गिद्दी(हजारीबाग).टोंगी पंचायत के बसरिया गांव में मंगलवार को आम सभा हुई. इसकी अध्यक्षता मुखिया संध्या देवी ने की. सभा में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ निर्माण योजना से विनोद मांझी के घर से मनाराम मांझी के घर तक 160 मीटर पीसीसी पथ निर्माण कराने […]
फोटो 14गिद्दी1-आम सभा में उपस्थित ग्रामीण बसरिया गांव में आम सभा का आयोजन गिद्दी(हजारीबाग).टोंगी पंचायत के बसरिया गांव में मंगलवार को आम सभा हुई. इसकी अध्यक्षता मुखिया संध्या देवी ने की. सभा में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ निर्माण योजना से विनोद मांझी के घर से मनाराम मांझी के घर तक 160 मीटर पीसीसी पथ निर्माण कराने का निर्णय लिया गया. लाभुक कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष रामप्रसाद मांझी व सचिव विजय मांझी चुने गये, जबकि देवंती देवी, बिरसी देवी, श्रीमती देवी, विनोद कुमार किस्कू, सुखदेव मुर्मू व लालदेव किस्कू को निगरानी कमेटी में रखा गया है. मुखिया संध्या देवी ने बताया कि बसरिया गांव में एक लाख 86 हजार 440 रुपये की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पीसीसी पथ निर्माण होने से ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा होगी. बैठक में पंचायत सेवक शक्तिराम बेदिया, रोजगार सेवक उगेश्वर रविदास, रवींद्र बेदिया, विकास तिर्की आदि उपस्थित थे.