6)लीड के साथ) हुदहुद से कई घर व पेड़-पौधे गिरे
फोटो फाइल : 14 चितरपुर ई जेसीबी से पेड़ को हटाया गयाचितरपुर / दुलमी.हुदहुद चक्रवात का प्रभाव कुंदरुकला के नावाडीह में भी देखा गया. चरण महतो के घर में महुआ का पेड़ गिर गया. इससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया. उधर, ग्रामीणों के सहयोग से जेसीबी मशीन लगा कर पेड़ को हटाया गया. कई पेड़ सड़क […]
फोटो फाइल : 14 चितरपुर ई जेसीबी से पेड़ को हटाया गयाचितरपुर / दुलमी.हुदहुद चक्रवात का प्रभाव कुंदरुकला के नावाडीह में भी देखा गया. चरण महतो के घर में महुआ का पेड़ गिर गया. इससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया. उधर, ग्रामीणों के सहयोग से जेसीबी मशीन लगा कर पेड़ को हटाया गया. कई पेड़ सड़क पर गिरे रहने के कारण छह सात घंटे तक आवागमन बाधित रहा. कई ग्रामीणों के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं. दर्जनों पेड़ -पौधे गिर गये है. लोगों ने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है. दुलमी क्षेत्र में भी कई पेड़-पौधे गिर गये हैं.